Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में फिर कंपाने वाली सर्दी | वनइंडिया हिंदी

2023-01-15 11

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सर्दी के सितम के बाद पिछले दिनों ठंड से कुछ राहत मिली. लेकिन अब ये ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली. पिछले कुछ दिनों तक धूप खिलने की वजह से राहत मिलने के बाद एक बार फिर से उत्तर, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण शीतलहर चल रही है. बीते दो दिनों से मौसम ने करवट ली है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं उत्तर भारत में तापमान गिरा रही हैं.
मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में सोमवार से ही ठंड का कहर बढ़ने वाला है तो कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में ये सितम देखने को मिलेगा.

Weather update, weather alert, Cold wave, delhi weather, Cold wave condition in north india, Cold wave alert, Cold wave in india, Cold wave in bihar, Delhi Cold wave , Cold wave in delhi, North India Cold wave, Delhi temperature, Cold wave delhi temperature, मौसम, शीतलहर, himachal pradesh snowfall, jammu kashmir snowfall,imd alert on cold wave, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#WeatherUpdate #IMDAlert #DelhiNCRWeather

Videos similaires